---Advertisement---

खुलेआम हथियार लहराने का वीडियो वायरल, पुलिस अधीक्षक से की गई कड़ी कार्यवाही की मांग

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

desk khabar khuleaaam

रायगढ़। शहर में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मनीष उर्फ़ ‘बिहारी बाबू’, निवासी तुरकुमुड़ा छातामुड़ा, धारदार हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहा है। यह घटना जुटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मिट्ठूमुड़ा दुर्गा चौक की बताई जा रही है, जो थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। मामला 06 अप्रैल 2025 का है, जब उक्त युवक ने सार्वजनिक स्थान पर हथियार लहराते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय नागरिकों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है। लोगों का कहना है कि यह कृत्य न केवल आम जनमानस में डर पैदा करता है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

सूत्रों के अनुसार, यह पहला मौका नहीं है जब मनीष उर्फ़ बिहारी बाबू इस तरह की हरकतों में शामिल पाया गया हो। इससे पहले नगरीय निकाय चुनाव के दौरान भी उसने मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन की फोटो और वीडियो लेकर सोशल मीडिया में वायरल की थी, जिससे मतदान की गोपनीयता भंग हुई थी। इस मामले में उसके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128, 131 एवं 132 के तहत एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। पुलिस अधीक्षक, रायगढ़ को इस ताज़ा मामले में लिखित शिकायत सौंपी गई है, जिसमें उक्त युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 147, 286, 316, • आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 तथा आर्म्स एक्ट 1959 की धारा 25 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने दिनदहाड़े चाकू लहराने की घटना को गंभीरता से लेते हुए युवक पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ का कहना है कि सार्वजनिक जगह पर हथियार लहराना बहुत ही गंभीर मामला है। शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है और युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि शहर का माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और कब तक दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है। फिलहाल स्थानीय लोगों की नजरें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment