सडक में खड़े लोगों पर ट्रक चढ़ा , 1 कि मौत दूसरे का हाँथ पैर टुटा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

कल 21 दिसंबर कि रात घरघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम टेरम मे सडक हादसे में 1 कि मौत हो गई वही दूसरे ब्यक्ति का पैर और हाँथ टूट गया है।

प्राप्त जानकारी कांटाझरिया निवासी बाईक सवार टेरम ढोरम बायपास सडक किनारे खड़े थे उसी समय पीछे से आती डाला बाड़ी ट्रक CG 04 PD 9508 अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल को रौदते हुए 2 युवकों पर चढ़ गया । युवकों पर ट्रक चढ़ा देख कर ड्राइवर मौके से भाग गया।

घटना कि सुचना 112 और घरघोड़ा पुलिस को दी गई . तत्काल 112 मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों को 112 से घरघोड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। घटना में ललित अगरिया पिता जगन अगरिया निवासी कांटा झरिया उम्र 32 साल कि मौत होने कि जानकारी मिल रही है वही दूसरे युवक दिलबोध धनवार पिता मंगलू उम्र 31 वर्ष का हाँथ पैर टूटना बताया जा रहा है घरघोड़ा पुलिस ने मृतक का मर्ग कायम कर कर जाँच में जुट गई है घटना करीत ट्रक को कब्जे में ले लिया है वही ड्राइवर फरार है पुलिस आरोपी ड्राइवर कि तलाश में जुटी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment