एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के अवैध कबाड़ियों पर कार्यवाही के निर्देश के बाद कबाड़ियों में मचा हड़कंप …. धरमजयगढ़ पुलिस ने कबाड़ी के ठिकाने पर दबिश देकर पिकअप सहित 5 लाख 40 हजार का कबाड़ जब्त किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
PicsArt 02 16 08.59.23

डेस्क खबर खुलेआम …….

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

स्थानीय से मिले शिकायत पर एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर एसडीओपी धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन में पुलिस की बड़ी कार्यवाही

रायगढ़ जिले के नव पदस्थ कप्तान दिव्यांग कुमार पटेल के पदस्थापना के बाद से अपराधियों पर लगाम कसने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिशानिर्देश जारी कर दिए है । एसपी पटेल के दिशानिर्देश पर बाद से अवैध शराब जुवा अवैध कबाड़ पर लगातार कार्यवाही जारी है । एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के दिशानिर्देश एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी अमित तिवारी ने अवैध कबाड़ पर छापा मार कार्यवाही की है रेड कार्यवाही में 5 लाख 40 हजार का अवैध कबाड़ सामान जप्त करने से कबाड़ व्यापारियों में हड़कंप मच गया है आपको बता दे धरमजयगढ़ पुलिस ने नीचे पारा में स्थित एक कबाड़ के दुकान में दबिश देते हुए कार्यवाही की गई है जिसमे एक पिकप सहित चालीस हजार के कबाड़ कुल पांच लाख चालीस हजार रुपए के अवैध कारोबार पर छापेमार कार्यवाही की है
बात दे कि बीते दिनों नवपदस्थ एसपी दिव्यांग कुमार पटेल धरमजयगढ़ पुलिस थाना के निरीक्षण पर पहुंचे हुए थे इसी दौरान नगर के व्यापारियों के द्वारा आवेदन देते हुए अवैध कबाड़ की लिखित शिकायत की गई थी । शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिले के नवपदस्थ एसपी पटेल ने धरमजयगढ़ थाना प्रभारी अमित तिवारी को इस अवैध कारोबार पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था वहीं धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित तिवारी ने आज पुलिस टीम के साथ अवैध कबाड़ के दुकान पर दबिश दी और कार्यवाही करते हुए एक पिकप कबाड़ लोहे के समान , चादर रॉड पाइप तार आदि कबाड़ के समान को वाहन चालक के कब्जे से जप्त करते हुए विधिवत कार्यवाही किया गया । पूछताछ में पिकअप चालक ने बताया कि मोहम्मद सफीक शेख के यहां वो काम करता है. बहरहाल अवैध कबाड़ पर हुई आज इस बड़ी कार्यवाही के बाद इलाके के कबाड़ संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। धरमजयगढ़ थाना में हुई कार्यवाही के बाद जिले के अन्य थाना क्षेत्रों मे कार्यवाही देखने को मिल सकती है

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment