प्रदेश के कई स्थानों पर इंकम टैक्स का छापा , पूर्व मंत्री सहित कारोबारियों के घर पर छापा, रेड कार्यवाही से मचा हड़कंप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
Screenshot 2024 01 12 20 27 39 63 965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a4 4

छत्तीसगढ़ में लगातार आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है वहीं एक बार फिर इंकम टैक्स विभाग की टीम ने राजधानी समेत कई स्थानों पर दबिश दी है. आईटी विभाग ने बिल्डर्स और कारोबारियों के ठिकानों में छापा मारा है. आईटी की दबिश से बिल्डर्स और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

मिली जानकारी अनुसार रायगढ़ जिले के पूर्व एसडीएम व पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पीए रहे अतुल शेटे के बंगलापारा स्थित आवास पर IT की छापेमारी की अमरजीत भगत के भी सीतापुर और अंबिकापुर के ठिकानों पर इंकम टैक्स ने दबिश दी है । अमरजीत भगत की तबीयत बिगड़ गई है मेडिकल टीम तैनात है ।

वही दूसरी तरफ आयकर विभाग ने रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी समेत लॉ विस्टा सोसाइटी में कारोबारी अमर होरा के घर पर दबिश दी है. तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के ठिकानों पर भी रेड पड़ा है. दुर्ग-भिलाई में चौहान ग्रुप के घर और ऑफिस में छापा पड़ा है.

बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान इस्टेट में भी आईटी की टीम ने दबिश दी है. दुर्ग ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंड्रस्ट्रीज के ठिकानों पर भी आईटी की टीम पहुंची है. साथ ही भिलाई के एस के केजरीवाल के घर आईटी की टीम पहुंची है.

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment