जंगल में मिली सिर कटी लाश कि हुई पहचान , कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

गणेश भोय तमता

दो दिन पहले कुनकुरी थाना क्षेत्र के श्रीनदी पूल के पास मिली सिर कटी अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है और बहुत जल्द हत्यारो के तक भी पहुँचने कि बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली थी वो कांसाबेल थाना क्षेत्र के बरजोर गाँव का रहने वाला है और तपकरा थाना क्षेत्र के केरसई में उसका ससुराल है। मृतक की पहचान अभिषेक लकड़ा पिता क्रिस्टोफर लकड़ा के रूप में हुई है ।

मृतक की हत्या किसने की ? किस वजह से उसकी हत्या की गई और इसमें कौन कौन लोग शामिल हैं यह जानने के लिए पुलिस मृतक के घरवालों और ससुराल वालों बारीकी से बयान ले रही हैं वही कई संदेहियों को हिरासत में लिया है है उनसे भी कड़ाई से पूछ ताछ की जा रही है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार एसपी शशि मोहन के दिशा निर्देश में बहुत जल्दी पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment