छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की रेड़ में पूर्व मंत्रियों और उनके करीबियों के घर छापेमारी में आय से अधिक संपत्ति के 100 करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी की बात समने आ रही है। छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और उनके करीबियों के घर आयकर विभाग ने बुधवार को रेड मारी थी। दिनों के बाद खबर यह सामने आ रही है कि इस कार्रवाई में आयकर की टीम को 100 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति मिली है। इसके साथ ही आईटी को कई प्रॉपर्टी मिली है जिसका उक्त लोगों के द्वारा दस्तावेज नहीं प्रस्तुत करने पर टीम ने सीज करने का काम किया है। यह रेड पूरे पांच दिन चलने के बाद रविवार को खत्म हो गई , रेड को लेकर धीरे-धीरे कई जानकारियां निकल कर सामने आने लगी है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।