छोटी से बात और चूल्हे में लगी लकड़ी से पत्नी को मारा , पत्नी कि हुई मौत पत्निहन्ता पति गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

लैलूंगा थाना क्षेत्र के फुलीकुंडा में खाना नहीं बनाने कि बात पर पत्नी कि हत्या करने वाले पति को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।

17 सितम्बर 24 के रात्रि 11.00 बजे मृतिका सोमारी पंडो खाना नहीं बनाने पर आरोपी पंचराम पंडो विवाद कर जलाऊ लकडी से सिर चेहरा, आंख के पास मारपीट कर चोट पहुंचाने से मृत्यु होने पर प्रार्थीया रामबती पंडो के रिपोर्ट पर मर्ग सदर एवं अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया , विवेचना के दौरान मृतिका के शव जांच पंचनामा कार्यवाही बाद शव का पीएम हेतु CHC लैलूंगा रवाना किया गया। एवं प्रार्थी गवाहों के कथन घटना स्थल निरीक्षण किया जाकर घटना स्थल से खून लगा मिटटी जप्त किया गया जो अपराध धारा सदर का घटित होना पाये जाने से आरोपी पंचराम पंडो को पता तलाश कर पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ में मृतिका के द्वारा खाना नहीं बनाने की बात को लेकर दोनों पति पत्नि में विवाद होने से गुस्से में आकर चूल्हा के पास रखे जलाऊ लकड़ी से मृतिका के सिर माथा चेहरा में मारकर चोट पहुंचाने से मौके पर मृतिका की मृत्यु होना एवं अपराध का घटित करना कबूल करते हुए घटना में प्रयुक्त जलाऊ लकडी को जप्त किया गया। आरोपी के द्वारा अपराध का घटित करना सिद्ध पाये जाने पर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजी जाती है।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment