कलेक्टर से पटवारी को रिश्वत देने के लिये मांगे उधार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

Desk khabar khuleaam

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

पीड़ित की ब्यथा , पटवारी को रिश्वत के लिये कलेक्टर से मांगे उधार

सरगुजा कलेक्टर को जनदर्शन में एक आवेदन प्राप्त हुआ की पटवारी को घोष देने के लिए पीड़ित ने 8,500 हजार रुपए उधारी मांगा है।दरअसल अंबिकापुर तहसीलदार के पास भू स्वामी अपनी भूमि का नक्शा दुरुस्त करने आवेदन जमा किया था इसके बाद तहसीलदार नक्शा दुरुस्त करने पटवारी को जांच हेतु प्रतिवेदन तैयार कर कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए थे।

इसके बाद भू स्वामी से संबंधित पटवारी ने 10000 रुपए की डिमांड कर डाली जिसमे से भूस्वामी द्वारा पटवारी को श्रवन पाण्डेय को 2500रूपये दिया गया है । 5 नवम्बर मंगलवार को जनदर्शन में भू स्वामी द्वारा आवेदन करते हुए कलेक्टर सरगुजा से 8,500 हजार रुपए उधारी मांग की गई जिसमें वह संबंधित पटवारी को वह रुपए दे सके आवेदन आते ही हड़कंप मच गया। वही कलेक्टर ने तत्काल जांच के निर्देश भी दिए हैं।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment