शादी का झांसा देकर लड़की से दुष्कर्म , पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

लैलूंगा / 4 साल से शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है । उसके बाद युवक कमाने के लिए बाहर जाने के नाम पर उसे छोडक़र चला गया और शादी से इनकार कर दिया। पीडि़ता ने मामले की सूचना थाने में दी। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।लैलूंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय युवती को सरगुजा जिले के ग्राम सीतापुर निवासी मनोज कुमार नागवंशी कॉल करके परेशान करता था। मनोज बार-बार फोन कर युवती को पसंद करने की बात कहते हुए शादी करूंगा कहता था।इसके बाद साल 2021 के अप्रैल में युवती के भाई की शादी थी। तभी वहां मनोज रात में पहुंच गया और युवती से पहली मुलाकात हुई। तब उसने बताया कि वही उसे फोन किया करता था। इस दौरान युवती भी उससे बात करने लगी, तब मनोज ने घर दिखाने की बात कही। युवती जब उसे घर दिखा रही थी मौका पाकर मनोज जबरन उसे बाड़ी की ओर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। उसी रात शादी का वादाकर मनोज उसे अपने घर सीतापुर ले गया। जहां कुछ दिनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में बस में बैठाकर वापस घर भेज दिया। इसके बाद अक्सर उनकी बात और मुलाकात होती थी। कई बार युवती सीतापुर जाकर मनोज के घर में एक-दो माह रहती थी और साथ में खेती बाड़ी का काम करती थी। इसके बाद मनोज जनवरी 2025 में युवती के घर पहुंचकर रहने लगा। फरवरी में कमाने बाहर जा रहा हूं कहकर युवती को छोडक़र चला गया। युवती ने जब मनोज को शादी करने की बात कही, तो उसने शादी से इनकार करते हुए उससे मुलाकात करना बंद कर दिया। युवती मामला समझ गई और लैलूंगा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment