संदिग्धों की चेकिंग और किरायेदारों के सत्यापन के लिए घरघोडा पुलिस ने चलाया अभियान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
PicsArt 01 07 02.29.58

5 जनवरी शुक्रवार को थाना घरघोडा क्षेत्र में थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संदिग्धों की जांच और किरायेदारों के सत्यापन के लिये मकानों पर दबिश दिया गया ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
IMG 20240107 WA0015

संपत्ति संबंधी अपराधों पर नकेल कसने के लिए एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर यह संदिग्धों की जांच और किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया । पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि घरघोडा क्षेत्र के रहवासियों द्वारा बाहरी व्यक्तियों व भारी संख्या में फेरी वालों को छोटे-छोटे किराया मकान उपलब्ध कराया जा रहा है । जहां बाहर से आये व्यक्ति बिना पुलिस वेरिफिकेशन के रह रहें हैं । पुलिस टीम ने सुबह जांच पड़ताल के लिए घरघोडा क्षेत्र में दबिश दी गई । बिना सत्यापन के किराये मकान पर रह रहे, लोगों को थाना घरघोडा में आधार कार्ड से वैरिफिकेशन कराया जा रहा है । मकानों को जांच दल ने बारीकी से चेक किया और मकान मालिक को मौके पर तलब कर किरायेदारों की तस्दीक किया जा रहा है ।
घरघोडा वासियों से अपील है कि वे मकान किराया पर देने से पूर्व किरायेदार का अनिवार्य रूप से पुलिस वैरिफिकेशन करावें, किरायेदार द्वारा दिये गये आधार कार्ड का स्वयं चॉइस सेंटर से वेरीफाई करावें और इस बात की जानकारी प्राप्त करें कि किरायेदार द्वारा बताये पते पर उसका परिवार निवास करता है या नहीं और उसके क्रियाकलाप और व्यवसाय की आवश्यक जानकारी रखा जावे, किसी प्रकार का संदेह हो तो पुलिस थाने को सूचना देवें । यह कर मकान मालिक स्वयं व उसके परिवार को सुरक्षित रहने के अलावा औरों को भी सुरक्षित रखेगा। यदि कोई मकान मालिक अपने किरायेदार व नौकर का वेरीफिकेशन नहीं करता है तो संबंधित मकान मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । यह प्रकृया लगातार जारी रहेगा.।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment