डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमलीडीह के छर्राटांगर रोड में अज्ञात वाहन कि टक्कर से बुजुर्ग कि मौत होने कि खबर सामने आ रही है बताये अनुसार मृतक का नाम सूना राम राठिया पिता विरधो राठिया निवासी ग्राम सुमड़ा तहसील घरघोड़ा बताया जा रहा है घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है।