स्पीड बाइकर्स पर पुलिस सख्त , काटे 2 – 2 हजार के चालान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
PicsArt 01 07 08.15.572

डेस्क खबर खुलेआम khabarkhuleaam.com

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में रायगढ़ पुलिस यातायात जागरूकता के साथ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगातार कार्यवाही भी की जा रही है । इसी क्रम में आज 7 जनवरी को थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा टाउन पेट्रोलिंग दौरान लैलूंगा – पत्थलगांव मार्ग पर तेज गति से मोटर साइकिल चलाने वाले 3 मोटरसाइकिल चालकों के ₹2000-₹2000 का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही किया गया ।

थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा लैलूंगा के प्रमुख चौक चौराहों पर तीन सवारी, तेज गति से वाहन चलाने वाले, वाहन चलाने के दौरन मोबाइल का उपयोग करने वाले, मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों को चेक किया जा रहा था । इसी दरम्यान थाना प्रभारी ने तीनों युवकों को तेज गति से वाहन चलाते हुए पकड़ा और थाने लाये । जहां उन्हे कड़ी समझाइश देते हुए दोबारा पकड़े जाने पर बाइक की जप्ती के साथ मोटर व्हीकल एक्ट और वैधानिक कार्यवाही करने की हिदायत देकर थाने से छोड़ा गया है ।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment