बाईक से गिरकर मछली ब्रिकेता की मौत, कारण अज्ञात …. पुलिस मौके के लिए रवाना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
PicsArt 03 08 08.37.40

दुर्घटना#डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

बड़ी खबर कापू थाना क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है, जहां एक बाईक सवार युवक गिरकर मौके पर मौत हो गई है।
पुरा मामला धरमजयगढ के कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पेलमा और घोघरा गांव के मध्य बने पुलिया के पास की बताई जा रही है।

IMG 20240308 WA0023

बता दें मिली जानकारी अनुसार युवक भोजपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है,जो कि गांव गांव पहुंच कर मछली बेचने का काम करता था, और इसी दरमियान रोज के तरह घर से सुबह मछली बेचने के लिए निकला था।जो कल शाम घर नहीं लौटा,जिसके बाद घरवालों ने फोन के माध्यम से संपर्क करने पर फोन स्विच ऑफ आ रहा था।
और वहीं आज सुबह ही पेलमा गांव से फोन पर आया,कि युवक का पेलमा गांव के पास बाईक सहित पुलिया से नीचे नदी में गिरकर मौत हो चुकी सुचना पर घरवालों का होश उड़ गए।

वहीं घटना को लेकर परिवारजनों ने घटनास्थल पहुंचे, वहीं परिजनों ने 112 की टीम सुचना दे दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस टीम नहीं पहुंच पाई है।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment