डेस्क खबर खुलेआम – गणेश भोय
ग्राम बालाझर में फिर दो घरों को हाथियों ने तोड़ा l
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 12 बजे की घटना बताई जा रही है l
जहा दो हाथी ग्राम पंचायत पंडरी पानी की ओर से ग्राम बालाझर के करियामाटी निवासी दिलसाय के घर के पास करीबन 12 बजे दो हाथी पहुचे और उस समय दिलसाय के पुरा परिवार सो रहा था और हाथी ने दिलसाय के मकान को तोड़ा जिसके बाद हाथी बालाझर के असड़ियों पारा पहुंचा और वहां खुड़ी बाई गोड के मकान को तोड़ दिया l
ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में आठ दिनों पूर्व भी दो हाथियों ने उत्पात मचाया था जहा 5 घरों को नुकसान पहुंचा था l
फिलहाल रविवार रात भर वन विभाग की टिम गांव में मौजूद थीं और हाथियों को भगाने में जुटे हुवे थे
और अभी दोनो हाथी सरगुजा जंगल की ओर चले गए हैं l