
डेस्क खबर खुलेआम
कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है जिसमे कुदमूरा के धान उपार्जन केंद्र में हाथी की धमक से लोगों में हड़कंप मच गया है जानकारी अनुसार एक हांथी दो दिनों से रात के वक्त फड़ में घुस रहा है कर्मचारी भागकर अपनी जान बचा रहे है हांथी ने कई बोरी अनाज को बर्बाद कर दिया है हांथी की धमक से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है , कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में हाथियों का दल विचरण कर रहा है वन अमला सतत निगरानी में लगे हुए है।