---Advertisement---

चुनाव संचालक राधेश्याम राठिया ने विधायक लालजीत पर लगाया गंभीर आरोप , भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र के लिए क्या कहा देखें पूरी वीडियो

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम www.khabarkhuleaam.com

धरमजयगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने चुनाव संचालक बनाने के साथ भाजपा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया को जिताने की महत्वपूर्ण जवाबदारी वरिष्ट भाजपा नेता राधेश्याम राठिया को सौंपी गई है । राधेश्याम राठिया से खास बातचीत में बताया कि वर्तमान कांग्रेस विधायक व केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त लालजीत राठिया पूरे 5 साल निष्क्रिय रहे है क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नही किया है आदिवासी समाज के साथ क्षेत्र की जनता को ठगने का काम किये है क्षेत्र की जनता से दिन में सीधे न मिलकर रात के अंधेरे में गांव में अपने निश्चित लोगों से मिलना और वापस उनकी निष्क्रियता को साबित करता है । रायगढ़ जिले का घरघोड़ा अनुविभाग में देश की नामचीन अडानी जिंदल जेएसडब्ल्यू जैसे कम्पनियों के साथ एनटीपीसी एसईसीएल बड़ी बड़ी महारत्न कंपनियां मौजूद है प्रदेश में सबसे ज्यादा करोड़ो अरबों रुपये की रायल्टी घरघोड़ा क्षेत्र से मिलता है उसके बाद भी सारा का सारा सीएसआर का पैसा अन्य विधानसभा खरसिया रायगढ़ सारंगढ़ जैसे क्षेत्र रायपुर बिलासपुर जैसे शहरों में जाता है यहाँ के विधायक की निष्क्रियता की वजह की अपने क्षेत्र के विकास पूरी तरह ठप्प हो गया है यहां तक क्षेत्र के लिए पैसे की मांग भी नही कर पाते है ऐसे निष्क्रिय विधायक की जरूरत विधानसभा की जनता को नही है । घरघोड़ा क्षेत्र की छाल रोड , धरमजयगढ़ रोड , लैलूंगा रोड रायगढ़ रोड की बदतर से बदतर हो गई है लोगो को चलना मुश्किल हो गया है किस में चल रहे है सड़क या खेत मे ये पता नही चलता है ग्रामीण क्षेत्रों की बात करे तो बाम्हनपाली , कया , बैहमुडा – तिलाइपाली , दनोट जैसे गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं के साथ मुख्य सड़क से जुड़ने के लिए पुल पुलिया जैसे से वंचित पड़े हुए है । लालजीत राठिया ने क्षेत्र के विकास के पैसे को सरगुजा जिले में देकर क्षेत्र की जनता के साथ धोखा देने का काम किये है । विधायक लालजीत ने पार्टी में नेताओं को लड़वाने का काम किया है जिसके वजह से उनकी पार्टी में गुटबाजी चरम पर है उनके विधानसभा क्षेत्र में धरमजयगढ़ और घरघोड़ा नगर पंचायत में कांग्रेस की बहुमत के पश्चात भी कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा को समर्थन दिया था जिसके कारण भाजपा के नेताओ ने अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाली थी जिससे सिद्ध होता है कि कांग्रेस में कितनी गुटबाजी है विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं के साथ जनता इस बार विधायक लालजीत राठिया को हटाने और विधानसभा क्षेत्र के भांचा भाजपा पार्टी प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया को जिताने का मन बना चुकी है । अपने भांचा से लिए सभी को स्नेह रहता है और उसी स्नेह से अपने भांचा हरिश्चंद्र जिताने के क्षेत्र के मतदान संकल्पित है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment