तमनार थाना क्षेत्र में कल एक बुजुर्ग विक्षिप्त महिला की लाश मिली है। सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। महिला की लाश ग्राम कुंजेमुरा के पास फ्लाई एस डेम के नीचे मिली है। भूख और गर्मी के कारण मौत होने की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल मौत के असल वजह का पता नहीं चल पाया है।मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका घोघरा नाला के ऊपर पेड़ के नीचे झोपड़ी बनाकर रहती थी,जो आसपास के क्षेत्रों कबाड़ी उठाकर जीवन यापन कर रही थी। पुलिस ने मृतिका की पहचान पालावती धोबी पति स्व हेतराम धोबी उम्र 61 वर्ष निवासी कुंजेमुरा के रूप में की है।बदबू आने से जाने ग्रामीणपुलिस ने बताया कि महिला की मौत 5-7 दिन पहले हुई है। बॉडी के सड़ने पर बदबू आने से क्षेत्र से गुजरने वालों को पता चला है। जिससे ग्रामीण मौके पर जाकर देखे तो झोपड़ी के अंदर बुजुर्ग महिला मृत अवस्था मे पड़ी थी।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।