पुलिया के निचे मिला युवक का लाश , क्षेत्र में मचा हड़कंप .. पुलिस जाँच में जुटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता

जशपुर जिला के बगीचा से बड़ी खबर सामने आई है जानकारी अनुसार चराईडाँड़ स्टेट हाइवे पर एक युवक नया साल सेलिब्रेशन मना कर लौट रहा युवक का बादलखोल जंगल पुलिया के निचे बहते पानी मे शव मिला है शव मिलने से आने आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ग्रामीणों कि सूचना पर बगीचा पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच जुट गया है। जिले के बगीचा थाना प्रभारी आरएस पैंकरा ने बताया कि फोन से सूचना मिला कि एक युवक का शव पुलिया के नीचे गिरा हुआ है।

============================

महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये महिलाएँ भी LIC में काम कर सकते है बीमा सखी बनकर👇🏼👇🏼

============================

परिजन के सुचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गया है मृतक कि पहचान अशोक कुमार नारायणपुर थाना क्षेत्र के बेने गांव का बताया जा रहा है। मृतक अशोक सरगुजा के बतौली में काम करता था जो कि नया साल मनाने गांव आया था. सेलिब्रेशन मना कर लौटते समय बादलखोल अभ्यारण में पुलिया के ऊपर मृतक का बाइक मिला और शव पुलिया के नीचे पड़ा मिला। पुलिस ने शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम कराके शव को परिजनों को सौप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment