शादी कार्यक्रम में मचाया जमकर उत्पात , महिला सहित तीन लोगों से किया मारपीट ….. सरपंच के बेटे सहित आरोपी गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता पत्थलगॉव

मामले में प्रार्थिया मनप्यारी खलखो पति आव्रत खलखो उम्र 38 वर्ष निवासी सरडीह ने दिनांक 21 मई 25 को थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 20/5/25 को उसके पड़ोस में रमेश पन्ना के घर में शादी का कार्यक्रम था, कार्यक्रम दौरान,हल्दी रस्म चल रहा था जिसमे प्रार्थिया का बेटा शिवम खलखो , उसकी रिश्ते में दीदी संध्या केरकेट्टा और मामा मयूर राय के साथ शादी देखने गया था । प्रार्थिया भी शादी घर में थी । रात्रि करीब 1.30 बजे मंडप में डीजे बज रहा था और सभी लोग मंडप में नाच रहे थे जिससे धूल उड़ रहा था । ज्यादा धूल उड़ने से शिवम उसमे पानी डाल रहा था जिससे पानी का छींटा मनोज भगत के ऊपर चला गया, जिससे नाराज होकर मनोज ,शिवम को गाली गलौच करने लगा । इसी बात को लेकर मनोज और शिवम में झगड़ा बढ़ गया, जिससे मनोज भगत अपने अन्य साथी महाजन केरकेट्टा , अंशु कुमारा सोनवानी , मनोरंजन केरकेट्टा , दीपक सोनवानी , रामजाने बघेल , धीरज सोनवानी तथा एक अन्य अपचारी के साथ मिलकर शिवम को मारपीट करने लगा, इसी दौरान शिवम का मामा मयूर राय और उसकी दीदी संध्या केरकेट्टा बीच बचाव करने आए तो उनको भी मारपीट करने लगे । ये सब देखकर प्रार्थिया तीनो को लेकर शादी वाले घर के एक कमरे में बंद कर दी ।लेकिन शराब के नशे में चूर आरोपी लडको का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वे दरवाजा को तोड़कर अंदर कमरे में घुस गए और अंदर चावल बनाने के लिए ,गर्म किया पानी को ,शिवम और संध्या के ऊपर डाल दिए । जिससे शिवम और संध्या बुरी तरह झुलस गए । मयूर को मारपीट करके घायल कर दिए । परिजनों द्वारा इनको गंभीर स्थिति में शासकीय अस्पताल बगीचा लाया गया । जहा से इनको शासकीय अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया । जानकारी अनुसार आरोपी मनोज भगत ग्राम पंचायत सरडीह के सरपंच का लड़का है ।

रिपोर्ट पर मामले की गंभीरता को देखते हुए, थाना बगीचा में आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 296, 351(2), 115(2), 118(2), 191(2), 192 व 331(6) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के द्वारा घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए, आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिए गए ।जिस पर बगीचा पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम सरडीह में दबिश देकर घटना में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक सहित सभी आठों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस की पूछताछ पर सभी आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर सात आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है व मामले में शामिल एक नाबालिक विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment