नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के तेवर हुए तल्ख , सभी कार्यक्रम रद्द कर बुलाई हाई लेवल मीटिंग देंगे , दे सकते कड़े निर्देश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
Screenshot 2024 01 31 16 53 52 85 a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6

नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के तेवर हुए कड़े तेवर दिखाते हुए निर्धारित सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है और नक्सल हमले को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई । 5 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक के तुरंत बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हाईलेवल मीटिंग लेंगे। मुख्यमंत्री ने अपने तमाम कार्यक्रमों को हाईलेवल मीटिंग के लिए फिलहाल रद्द कर दिया है। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अलावे गृहमंत्री विजय शर्मा, डीजीपी अशोक जुनेजा, चीफ सेकरेट्री अमिताभ जैन, एसीएस होम के अलावे इंटेलिजेंस चीफ भी होंगे। बैठक में नक्सल आपरेशंस से जुड़े कई आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि घटना से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय काफी मर्माहत हैं। मुठभेड़ में घायल जवानों के रायपुर पहुंचने से पहले ही मुख्यमंत्री ने तमाम आला अधिकारियों को उनके इलाज के बेहतर प्रबंध के निर्देश दिये थे। वहीं खुद भी देर रात मुख्यमंत्री अस्पताल पहुंचे थे।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
Screenshot 2024 01 31 16 54 11 41 a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6

उन्होंने घायल एक-एक जवानों का हाल जाना और जवानों से बात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद सुबह-सुबह ही मुख्यमंत्री बस्तर के लिए निकल गये, जहां सीआरपीएफ के हेड क्वार्टर में शहीद तीनों जवानों को उन्होंने श्रद्धांजलि दी। हमले के बाद से ही मुख्यमंत्री के तेवर से साफ था कि वो इस घटना को लेकर अब एक्शन के मूड में हैं।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment