तालाब में नन्हे हांथी का शव मिला , विभाग में मचा हड़कंप ….. इस वन क्षेत्र की घटना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

हीरालाल राठिया / राजकुमार राठिया

रायगढ़ जिले में हांथी मानव द्वन्द का सिलसिला जारी हाई कभी हाथियों की तो कभी मानव की मौत की खबरे सुर्खियों में बनी रही है, सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी अनुसार धर्मजयगढ़ वन मण्डल के छाल वन परिक्षेत्र के हाटी गाँव के पास तालाब में हांथी शावक का शव मिला है। बच्चा हांथी की उम्र 3 से 4 महीने का बताया जा रहा है , फिलहाल वन विभाग के बड़े अधिकारी के मौके पर पहुँचने की जानकारी मिल रही है,। मौके पर पहुंचकर जाँच में जुट गये हैलगातार धरमजयगढ़ वन मण्डल में हांथीयों का मौत का सिलसिला जारी है ऐसे में वन विभाग के उच्च अधिकारीयों की भी लापरवाही नजर आ रही है ।

आपको बता दे की सप्ताह दिन के भीतर धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र से ही हांथी के कँकाल मिलने की खबरे सामने आई थी उसके बाद आज फिर हांथी की मौत वन विभाग की निष्क्रियता को उजागर करता है जबकि शासन द्वारा हांथीयों के बचाव के लिये अनेक उपाय कर फंड जारी किया जाता है . अब देखना होगा आज नन्हे शावक हांथी की मौत पर सरकार और विभाग जिम्मेदार पर किस तरह की कार्यवाही करती है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment