BREKING NEWS : धांगरनाला में मिली लाश की हुई पहचान चंद घंटों में पुलिस को मिली सफलता यहां का निवासी है मृतक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
InShot 20230915 132347394

डेक्स खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल

धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के पास खरसिया मुख्य मार्ग में स्थित धांगर नाला में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी गई जिसके बाद लोगो द्वारा तमाम तरह की आशंकाएं जताई जा रही थी और इन्ही सब के बीच पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है।आपको बता दे की धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम संग्रह निवासी रमेश बैगा पिता समारू बैगा उम्र तकरीबन 30/35 वर्ष की है।वहीं घटना की सूचना के बाद मृतक के भाई सहित ग्रामीण स्थानीय अस्पताल में पहुंचे हुए है

IMG20230915124348 1024x461 1

मृतक के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि युवक पिछले कई वर्षो से अपना मानसिक संतुलन खो चुका था साथ ही उसके आगे पीछे सिर्फ उसका एक भाई है तथा लगभग एक हफ्ते पूर्व हो गांव से धरमजयगढ़ आया हुआ था साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है

IMG 20230915 WA0063

की बीती रात हुई तेज बारिश के दौरान पुल के नीचे बारिश से बचने उसने सहारा लिया होगा जिसके बाद उसके साथ यह अनहोनी घटना हो गई।फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस घटना की जानकारी के बाद जांच में जुटी हुई है।

IMG 20230830 WA0517 4

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment