तेज रफ्तार कि बुलेरो गाड़ी ने एनटीपीसी कर्मी को कुचला , मौके पर हुई मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

desk khabar khuleaam

घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी दर्दनाक घटना निकल कर सामने आ रही है . जानकारी अनुसार एनटीपीसी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम रायकेरा में एनटीपीसी खनन क्षेत्र में चलने वाली बुलेरो गाडी ने एनटीपीसी संविदा कर्मचारी को रौद दिया जिससे युवक कि मौके पर मौत हो गई है।

मृतक

मृतक का नाम ललित नगेसिया उम्र 25 वर्ष निवासी रायकेरा थाना घरघोड़ा बताया जा रहा है।

घटना करीत बुलेरो

प्रत्यक्ष दर्शीयो के बताये अनुसार घटना रायकेरा पुल के पास लगभग 9 बजे के आसपास मोटरसाइकिलCG 13 AJ 1746 में सवार ललित घर कि तरफ जा रहा था उसी समय मायनिंग क्षेत्र में चलने वाली बुलेरो गाडीCG 13 AX 3016 ने जबरदस्त ठोकर मारा जिससे बाईक के चीथड़े उड़ गये वही ललित नगेसिया कि मौके पर मौत हो गई है।

घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त हो गया है घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment