डेस्क खबर खुलेआम
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोमवार को प्रशासनिक सभागार घरघोड़ा में आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के पूर्व डाक मतपत्र (होम वोटिंग) से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी (रा) घरघोड़ा की अध्यक्षता में तहसील घरघोड़ा के समस्त बी.एल.ओ. एवं पटवारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार मिश्रा द्वारा बी.एल.ओ. को अपने अपने मतदान केन्द्रों में 85+ व दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने के संदर्भ में जानकारी दी गई।
अनुविभागीय अधिकारी (रा) रमेश कुमार मोर ने आगामी लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निर्विघ्न करवाने हेतु बी.एल.ओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रशिक्षण में मनोज कुमार गुप्ता तहसीलदार घरघोडा, सहोदर राम पैंकरा ना. तहसीलदार, सहोरिक यादव ना. तहसीलदार बलराम भगत, संजय कुमार पण्डा मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।