27 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

12 अप्रैल को रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में आज दिनांक 12 अप्रैल को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम औराईमुड़ा से काफी मात्रा में महुआ शराब जब्त की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सूचना के अनुसार, औराईमुड़ा राठिया मोहल्ला निवासी नोहरसाय राठिया अपने घर के सामने अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहा था। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक ने हमराह स्टाफ आरक्षक प्रेम सिंह राठिया और दिलीप साहू के साथ दबिश दी और आरोपी को मौके पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में नोहरसाय ने बताया कि उसने शराब को अपने कमरे में छिपा रखा है और पुलिस को आता देख शराब और बिक्री की रकम को भी कमरे में छिपा दिया था। आरोपी के घर से दस-दस लीटर की क्षमता वाली तीन प्लास्टिक जरीकन में कुल 27 लीटर कच्ची महुआ शराब जिसकी कीमत लगभग 4050 रुपये है, बरामद कराया। साथ ही 270 रुपये की शराब बिक्री राशि भी जब्त की गई। पूरी कार्रवाई गवाहों की उपस्थिति में की गई, जिसमें बरामदगी पंचनामा और संपत्ति की पहचान का दस्तावेज भी तैयार किया गया। आरोपी नोहरसाय राठिया, पिता स्व. बंसीराम राठिया, उम्र 23 वर्ष, निवासी राठिया मोहल्ला, औराईमुड़ा के खिलाफ धारा 34(2), 34-ख छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक, आरक्षक प्रेम सिंह राठिया और दिलीप साहू की सराहनीय भूमिका रही।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment