ACB ने जिला शिक्षा अधिकारी के ठिकानों पर मारा छापा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

प्रदेश में विष्णु देव साय कि सरकार बनने के बाद एसीबी पुरे एक्शन मोड़ में है जीरो टालरेंस पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रही है लगातार राजस्व, पुलिस, वन विभाग में लगातर कार्यवाही के बाद आज शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी पर कार्यवाही कि गई है जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ की एसीबी ने आज बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के कई ठिकानों पर आज एक साथ छापा मारा।

जानकारी अनुसार बिलासपुर में रात से बारिश हो रही है झमाझम बरसते पानी में एसीबी की टीम बिलासपुर के नूतन कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पर पहुंची। जिला शिक्षा अधिकारी साहू के दोनों जगह बिलासपुर और कवर्धा स्थित निवास पर भी एसीबी की टीम धमकी है इस बार एसीबी ने छापे में पुलिस की मदद नहीं लेने के कारण अगल-बगल किसी को पता नहीं चल पाया।

एसीबी की टीम सिर्फ एक गाड़ी में सुबह-सुबह जिला शिक्षा अधिकारी के घर पहुंच गई. उस समय घर के सारे सदस्य सो रहे थे कॉल बेल बजाने के बाद दरवाजा खुला तो ACB के अफसरों ने अपना परिचय दिया। एसीबी का नाम सुन जिला शिक्षा अधिकारी समेत उनके परिवार सदस्य चौंक गए. एसीबी के सूत्रों ने बताया कि बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति की कई शिकायतें आई थी। मिले शिकायतों की जांच पड़ताल के बाद एसीबी ने आज छापा मारा।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment