ट्रेलर कि चपेट में आने से युवक कि मौके पर दर्दनाक मौत …. आक्रोषित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम … पुलिस मौके पर मौजूद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

तमनार थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही जहाँ ट्रेलर कि चपेट में आने से युवक कि मौत हो गई है जानकारी अनुसार तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुँकराडिपा चौक के पास ट्रेलर CG13-AV-3857 की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक पैदल रोड क्रॉस कर रहा था तभी तमनार की ओर से आ रहे टेलर ने उसे चपेट में ले लिया।

बताया जा रहा है मृतक उड़ीसा क्षेत्र का रहने वाला है।मृतक का नाम मधु बगरती पिता बिषिकेशन बगरती उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम रमता थाना रेंगाली झारसुगुड़ा बताया जा रहा है मृतक अपनी ट्रक खड़ी करके खाना खाने ढाबा जा रहा था।

उसी समय ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिए जिससे मौके पर युवक कि मौत हो गई , घटना से आक्रोषित ग्रामीणों मौके पर चक्का जाम करने कि जानकारी मिल रही है वही सुरक्षा के मध्य नजर थाना प्रभारी तमनार आशीर्वाद राहटगांवकर अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद है।

जानकारी अनुसार घटना कारित ट्रेलर को ग्रामीणों ने दौड़ा के पकड़ लिए है समाचार लिखे जाने तक मौके पर गुस्साए मौजूद लोगों ने चक्का जाम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment