खेत में लगे फसल कि पहरेदारी कर रहे युवक को हाथी ने उतारा मौत के घाट ..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

हांथी मानव का द्वन्द थमने का नाम नहीं ले रहा है कभी हांथी कि मौत तो कभी मानव कि मौत हो रही है, शासन प्रशासन मामले में कोई ठोस कदम उठाते नजर नहीं आ रही है जानकारी अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है, 28 अक्टूबर कि रात लगभग 9 बजे जंगल हांथी खेदने गये युवक कि हाथी के हमले से मौत हो गई है। मौत कि सूचना पाकर घटना स्थल पर वन अमला मौके पर पहुंच आगे की आवश्यक कार्यवाही में जुट गए हैं।मिली जानकारी मुताबिक मृतक का नाम वेदराम पिता बरमसिह जाति कवर साकिन दुलियामुडा उम्र 35 वर्ष लगभग होना बताया जा रहा है। बता दें धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत परिसर कोईलार में आने वाले गांव दुलियामुडा के राजा जंगल में यह घटना घटित हुई है।वन विभाग के एक कर्मचारी ने बताया रात 9:15 बजे उन्हें, सूचना मिली कि जंगल में वन्य प्राणी द्वारा जनहानि होने की खबर है,जिसके बाद तत्काल विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंच शव को बरामद कर सिविल अस्पताल मर्चुरी में रखा गया है,जानकारी मुताबिक रात होने के कारण पीएम नहीं हो पाया है,लिहाजा आगे की अन्य कार्यवाही सुबह होगी, परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु तात्कालिक सहायता विभाग द्वारा नियमानुसार प्रदाय की जाएगी।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment