बस्तर फाइटर के जवानों के चेहरे पर खिली मुस्कान , जब एसपी ने जवानों को खाना परोश के संग खाने बैठी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2024 05 08 06 28 26 28 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e72

डेस्क खबर खुलेआम

एसपी ने बांटी सब्जी तो एडिशनल एसपी ने खिलाया गुलाबजामुन, गदगद हुए जवान जब अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत

IMG 20240508 WA0001

जीपीएम जिले में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के तृतीय चरण के मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुए। शाम तक भीषण गर्मी में मतदान कार्य जारी रहे जिसमे जवानों ने मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। जिला जीपीएम में कोंडागांव और नारायणपुर के जवानों को मतदान केंद्रों में भी तैनात किया गया था। ये जवान पहले ही प्रथम और द्वितीय चरण का मतदान नक्सल क्षेत्र में करा चुके थे और वहां होने वाले नक्सल ऑपरेशन में भी शामिल रहे ।

IMG 20240508 WA0002

लगभग सभी जवान डीआरजी या बस्तर फाइटर के हैं जिनमे महिला सुरक्षाकर्मी भी बहुतायत संख्या में शामिल रहीं।
जवानों को मिला सरप्राईज जब एसपी जीपीएम भावना गुप्ता और एडीशनल एसपी ओम चंदेल समेत जिले के अधिकारी मतदान ड्यूटी बाद उन्हें रिसीव करने पहुंचे । जवानों का स्वागत करने के बाद उनके लिए बुफे का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी भावना गुप्ता सब्जी सर्व करती दिखीं तो एडीशनल एसपी ओम चंदेल ने जवानों को गुलाबजामुन खिलाया । अधिकारियों के इस आत्मीयता भरे व्यवहार और भोजन व्यवस्था से जवानों के चेहरे खिल उठे। एसपी ने उनका हाल जाना और साथ खाना खाते हुए उनकी ट्रेनिंग और नक्सल क्षेत्र में काम करने के अनुभव सुने । छत्तीसगढ़ में अब निर्वाचन संपन्न हो गए हैं और कल ये सभी जवान वापस नक्सल ऑपरेशन के लिए अपने मूल ईकाई वापस हो जाएंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment