चुनाव ड्यूटी से वापस लौटते जवानो से भारी बस हुई दुर्घटना ग्रस्त , घायल जवानो को हॉस्पिटल पहुँचाया .. एसडीएम एसडीओपी की उपस्थिति में कुछ को जिला अस्पताल रिफर किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

राजू यादव / हिरालाल राठिया

धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल एसडीओपी सिद्धान्त तिवारी तत्काल पहुंचे अस्पताल

धरमजयगढ़ से दिल दहला देने वाली दुर्घटना की खबर सामने आ रही है जहां दर्जनों सेना के जवान दुर्घटना का शिकार हो गए है। जैसे ही इसकी खबर धरमजयगढ़ में पहुंची मानो हड़कंप सा मच गया सभी घायल जवानो को एम्बुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ लाया गया है जिनका इलाज किया जा रहा। वही घटना में कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।

IMG 20240503 WA0074 1
IMG 20240503 WA0033

घायल जवान से पूछने पर पता चला की वह सभी बस में चाल्हा की ओर दुसरे बुथ केंद्रों पर चुनाव ड्यूटी जा रहें थे। और बस में लगभग 30-40 जवानो की संख्या थी। अचानक मोड़ पर ब्रेक फेल हो जाने के कारण बस पेड़ से जा टकराई जिस कारण कई जवान घायल हो गए। धायल जवानों को उपचार के लिए 112 की मदद से धरमजयगढ़ अस्पताल पहुँचाया गया है। एसडीएम हॉस्पिटल पहुँच कर घायलों को उपचार मुहैय्या करा रहे है । वही एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धान्त तिवारी के दिशानिर्देश पर धरमजयगढ़ पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है ।

IMG 20240503 WA0073
IMG 20240503 WA0032

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment