

डेस्क खबर खुलेआम

बड़ी खबर छाल थाना क्षेत्र से निकल कर सामने आई है जिसमे चावल से भरी ट्रक में आग लग गई और धू धू कर जलने लगी जानकारी अनुसार छाल थाना क्षेत्र के ट्रक ग्राम एडुकला से कटाईपाली सी में चावल सोसाइटी छोड़ने जा रहा था तभी ट्रक के इंजन की ओर आग लगी किसी तरह ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई।
शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ट्रक में आग लगने की जताई जा रही है संभावना
ग्रामीणों की मदद से ट्रक में रखें चावल को निकल गया बाहर गया।

