बड़ी खबर बालको थाना क्षेत्र कि है चार साल के मासूम बच्चे दिव्यांश यादव की कोसम बीज खाने से मौत हो गई. बालको थाना क्षेत्र के दैहानपारा में मासूम बालक ने खेल खेल में घर में रखे कोसम के बीज को खा लिया । जिसके कारण बच्चे कि तबियत ज़्यदा बिगड़ गई। परिजनों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर के लगातार प्रयास के बाद भी मासूम कि मौत हो गई। बताये अनुसार तेल निकालने के लिए डिब्बे में बीज रखा गया था. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।