
डेस्क खबर खुलेआम
बड़ी खबर बालको थाना क्षेत्र कि है चार साल के मासूम बच्चे दिव्यांश यादव की कोसम बीज खाने से मौत हो गई. बालको थाना क्षेत्र के दैहानपारा में मासूम बालक ने खेल खेल में घर में रखे कोसम के बीज को खा लिया । जिसके कारण बच्चे कि तबियत ज़्यदा बिगड़ गई। परिजनों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर के लगातार प्रयास के बाद भी मासूम कि मौत हो गई। बताये अनुसार तेल निकालने के लिए डिब्बे में बीज रखा गया था. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।