---Advertisement---

शोक संदेश … मनभावती देवी का निधन 23-5-2021 को पगड़ी रस्म कार्यक्रम का आयोजन !!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210522 WA0038

अत्यंत दुःख के साथ सुचित करना पड़ रहा है कि मनभावती देवी का स्वर्गवास दिनांक 12/05/2021 को हो गया इस दुःख कि घड़ी में भगवान उन मृतक परिवार को शोक दुःख सहने कि क्षमता प्रदान करे। मनभावती देवी जी भगवान के प्रति आस्था के साथ-साथ भक्ति में हमेशा तत्पर रही है भजन कीर्तन उन्हे बहुत प्रेम था समय समय पर भजन कीर्तन कर भगवान का सेवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया करती थी। मनभवती देवी घरघोड़ा जगन्नाथ राधाकृष्ण मंदिर में काली धाम में अपने अमुल्य समय परिवार के साथ उस मंदिर पर भजन संध्या आदि से भगवान को प्रशन्न किया। भगवान उन्हें अपने चरणकमलो में रखे समाज के सभी से लगवा और एक अलग ही प्रेम था हंसमुख और राधे राधे नाम कि उच्चरण कर आस पास मंदिरों घरों में जाकर किर्तन भजन कर सभी से प्रेम लगवा हमेशा बना रहता था घरघोड़ा नगर जगन्नाथ राधाकृष्ण मंदिर में भजन कीर्तन संध्या होगा मनभावती देवी जी को मंदिर परिसर जरूर याद करेगा । पुरे नगर में मनभावती देवी के चले जाने का शोक है 

कोरोना महामारी को देखते हुए  स्व. मनभावती देवी का बारहवां कार्यक्रम व पगड़ी रस्म दिनांक 23/05/2021 को निवास स्थान पर कोविड-19 का पालन करते हुए किया जाएगा । पगड़ी रस्म का कार्यक्रम शाम 4:00 रहेगा।


  शोकाकुल 

बजरंग लाल तायल जी 

महेन्द्र कुमार तायल जी 

स्व . सुभाष तायल जी 

रामावतार तायल जी एवम समस्त तायल परिवार घरघोड़ा

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment