लोकसभा प्रत्याशी राधे श्याम राठिया के लिए विधायाक के क्षेत्र छाल में भीमा श्रीवास करेंगे डोर टू डोर कैम्पेनिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240317 WA0026

रायगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम को घोषित करने के बाद से पूरे लोकसभा क्षेत्र राधे राधे हो गया है युवाओं में जोश ऊर्जा का संचार भर गया है कार्यकर्ता से लेकर आम जन मानस राधेश्याम राठिया के लिए अपने अपने स्तर पर सहयोग करने के लिए मैदान में उतर रहे है।
बता दे कि घरघोड़ा क्षेत्र के कुडुमकेला मंडल के युवा नेता भीमा श्रीवास भी राधेश्याम राठिया से घर पहुँच कर भेंट किया अंजोत जीत की अग्रिम बधाई दी । राधेश्याम से मिले जवाबदारी के अनुसार भीमा श्रीवास अपनी टीम के साथ धरमजयगढ़ विधायक के गृह क्षेत्र छाल में डोर टू डोर जन सम्पर्क कर राधेश्याम राठिया के लिए वोट देकर जीता कर नरेंद्र मोदी के सुशासन को मजबूत करने करने की अपील करेंगे ।जिससे मोदी के विकसित भारत का संकल्प पूरा किया जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment