
रायगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम को घोषित करने के बाद से पूरे लोकसभा क्षेत्र राधे राधे हो गया है युवाओं में जोश ऊर्जा का संचार भर गया है कार्यकर्ता से लेकर आम जन मानस राधेश्याम राठिया के लिए अपने अपने स्तर पर सहयोग करने के लिए मैदान में उतर रहे है।
बता दे कि घरघोड़ा क्षेत्र के कुडुमकेला मंडल के युवा नेता भीमा श्रीवास भी राधेश्याम राठिया से घर पहुँच कर भेंट किया अंजोत जीत की अग्रिम बधाई दी । राधेश्याम से मिले जवाबदारी के अनुसार भीमा श्रीवास अपनी टीम के साथ धरमजयगढ़ विधायक के गृह क्षेत्र छाल में डोर टू डोर जन सम्पर्क कर राधेश्याम राठिया के लिए वोट देकर जीता कर नरेंद्र मोदी के सुशासन को मजबूत करने करने की अपील करेंगे ।जिससे मोदी के विकसित भारत का संकल्प पूरा किया जा सके।