देशी महुवा शराब बेचने वाला ढाबा संचालक गिरफ्तार , भेजा गया रिमांड पर , छाल पुलिस की कार्यवाही

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220429 074844

थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में छाल पुलिस द्वारा दिनांक 27अप्रेल को मुखबिर की सूचना पर धुल चौक छाल में संचालित ढाबे में रेड कार्रवाई किया गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि ललेश कुमार चन्द्रा अपने ढाबे में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है, रेड कार्रवाई में पुलिस द्वारा 01 लीटर वाली पानी के बाटल तथा 05 लीटर वाली पीले रंग की जरिकेन में रखा हुआ 06 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है । आरोपी ललेश कुमार चन्द्रा पिता साहेब लाल चन्द्रा उम्र 38 साल निवासी ग्राम बांधापाली थाना छाल पर थाना छाल में आबकारी एक्ट की धारा 34(2)59(क) के तहत कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment