जशपुर – दिनांक 15.01.20123 को ग्राम बालक पौडी में अयोध्या के कलश और आमंत्रण पत्र का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें समस्त ग्रामवासियों का उत्साह देखने लायक था सभी ग्रामवासी अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर भगवान रामलला के स्वागत के लिए इंतजार करते हुए नजर आये मानो लग रहा था कि स्वयं राम भगवान उनके दरवाजे आ रहे हैं सबके चेहरे पर ख़ुशी थी सुबह मूर्ति पूजन और कलश पूजन के साथ आमंत्रण पत्र में वितरण किया गया और शाम को आरती के साथ निमंत्रण पत्र का समापन गया !!
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।