विभाष सिंह के द्वारा प्रकाश नायक के पक्ष में प्रचार के दौरान दिखा जलवा

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायगढ़। विधानसभा चुनाव की तिथि बहुत ही करीब है ऐसे में रायगढ़ विधानसभा सीट बहुत ही रोचक मोड़ पर आ गया है यहां किसी की भी जीत और हार हो सकती है लेकिन इन सबमे एक चेहरा ऐसा भी है जिसकी मजबूती सरकार किसी की भी हो विधायक कोई भी हो उसे कोई फर्क नही पड़ता ऐसा नेता है विभाष सिंह ठाकुर।

IMG 20231115 WA0056


विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में नेताओ के द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है। पार्टी के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी जनसंपर्क करके अपने पक्ष में वोट मांगने जनता के बीच पहुंच रहे हैं। परंतु इन सब के बीच मंगलवार की शाम पुसौर ब्लाक कुछ गांव में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस क्षेत्र में उस नेता की लोकप्रियता कितनी है।

IMG 20231115 WA0060

रायगढ़ जिले में फायर ब्रांड के नाम से मशहूर कांग्रेसी नेता विभाष सिंह ठाकुर मंगलवार की शाम जैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश नायक के पक्ष में जनसंपर्क करने पुसौर अंचल के लंकपाली और कोतासुरा में पहुंचे, सर्वप्रथम गांव के ग्रामीणों ने अपने चहेते नेता का जोरदार स्वागत किया गया। युवाओं ने जहां जिन्दाबाद के गगनभेदी नारे से गांव को गुंजायमान किया वही विभाष सिंह ने भी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी से निर्वहन करते हुए बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर प्रकाश नायक को पंजा छाप में बटन दबाकर वोट डालने की अपील की गई। इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ विभाष सिंह ठाकुर को पूरे गांव का भ्रमण भी कराया गया तो वहीं लंबे समय बाद विभाष को अपने बीच पाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया गया वही महिलाओं ने आरती उतार कर विभाष का ऐतिहासिक स्वागत किया।

आखिर क्यों लोगो के दिलो में बसते है विभाष
दिन हो या रात हर समय लोगो के लिए सहज उपलब्ध होने वाले नेता है । विभाष यूं ही नही डिमांड है इनकी,सिर्फ रायगढ़ ही नही बल्कि कई विधानसभा में अच्छी खासी पकड़ के लिए मजबूत माने जाते है जहां जाते है छा जाते है ,राजनीति से इतर है समाजसेवा और लोगो के नब्ज पकड़ने की गजब कला के सभी शानी भी है इनके, यही वजह है कि कोई एक विधानसभा नही बल्कि पूरे जिले के लोगों में विभाष के प्रति एक अलग ही दीवानगी हमेशा देखी जाती है।

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment