3 सूत्रीय मांगों को लेकर घरघोड़ा नगर पंचायत प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230823 122123

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

घरघोड़ा नगर पंचायत प्लेसमेंट कमर्चारियों ने तीन सुत्रीय मांगों के समर्थन में दिनांक 24/08/2023 से 26/06/2023 तीन दिन सामुहिक अवकाश के लिए नगर पंचायत अधिकारी को आवेदन पत्र दिया गया है आवेदन में छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर तीन सुत्रीय माग- नगरीय निकाय से प्लेसमेंट / ठेका प्रथा को बंद करते हुये प्लेसमेंट कर्मचारियों नगरीय निकायों में समायोजन किया जाये तथा 62 वर्ष की आयु तक नौकरी की सुरक्षा प्रदान की जाये। नगरीय निकायों में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को एक निश्चित समयावधि निर्धारित करते
हुए निकायों में संविलियन / नियमित किया जाये। नगरीय निकायों में कार्यरत एलसमेंट कर्मचारियों को निकायों में ही एकमुश्त संविदा दर पर रखने की मांग को लेकर दिनांक 24/06/2023 से 26/08/2023 तक नया रायपुर में स्थित धरना स्थल पर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन में सभी घरघोड़ा नगर पंचायत के प्लेसमेंट कर्मचारी शामिल होंगे ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment