---Advertisement---

एसपी कलेक्टर के नेतृत्व 200 सशस्त्र जवान के पूरे दल बल और आर्म्स के साथ जवानों के साथ निकाला फ्लैग मार्च

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240502 WA00513

डेस्क खबर खुलेआम

IMG 20240502 WA0038

भयमुक्त होकर मताधिकार का उपयोग करने दिया संदेश

IMG 20240502 WA0045

जिला जीपीएम में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की आठ कंपनियों का आगमन हो चुका है जिसमें मुख्यतः सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की 6 कंपनियां और एसएसबी ( सीमा सशस्त्र बल) की 1.5 कम्पनियां आई हैं। आज शाम 05:00 बजे गौरेला थाने से अमरकंटक चौक, रेस्ट हाउस रोड होते हुए सीआरपीएफ और एसएसबी के सशस्त्र बलों के कुल 200 जवान और जिला पुलिस बल जीपीएम के 50 जवानों द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया जिसका नेतृत्व स्वयं जिला एसपी भावना गुप्ता और कलेक्टर कमलेश लीना मंडावी ने किया । फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र के आमजन सड़क के किनारे आकर जवानों के मार्च को देखने लगे वहीं कुछ स्थानों पर आम लोगों के समूह ने कलेक्टर एसपी से मुलाकात की जहां उन्हें भयमुक्त होकर मताधिकार का प्रयोग करने प्रोत्साहित किया गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों के बीच यह कॉन्फिडेंस लाना होता है कि उनकी सुरक्षा हेतु सशस्त्र बल तैनात हैं और प्रशासन सतर्क है ताकि लोग बिना डर के भयमुक्त वातावरण में अपना मतदान करें और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके।

IMG 20240502 WA0040

जिले के अन्य आला अधिकारी एडीएम नम्रता डोंगरे , एसडीएम अमित बेक डीएसपी दीपक मिश्रा डीएसपी निकिता तिवारी और थाना प्रभारी गौरेला निरीक्षक सौरभ सिंह, थाना प्रभारी पेंड्रा निरीक्षक नवीन बोरकर और सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा भी फ्लैग मार्च में शामिल रहे । सीआरपीएफ के एडहॉक कमांडेंट नीरज सिंह और उनके डीसी श्री बी के थापा व अन्य कंपनी कमांडर्स भी अपने जवानों के साथ शामिल रहे ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment