बाइक सवार 2 लोगों की , युवकों का बाइक के पास जला मिला शव …… करेंट से मौत की जताई आशंका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

हीरालाल राठिया

घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगलबहारी रोड में बाइक सवार दो लोगों की मौत होने की घटना सामने आई है

जानकारी अनुसार घरघोड़ा के रेंगलबहारी वार्ड नंबर 14 अटल आवास के पास 33000 वोल्ट की तार टूट कर गिर गया था जिसके चपेट मे आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है

मृतक का नाम – टेकलाल यादव पिता शौकी उम्र 36 बरकसपाली व हरी नारायण पिता गोविन्द नारायण उम्र 32 वर्ष बरकसपाली बताया जा रहा है जो बैंक से अपना निजी कार्य कर वापस जा रहे थे

घरघोड़ा थाना क्षेत्र मे रेंगालबाहरी व बरकसपाली सिवाना के पास घटना घटित हुई है.

बताये अनुसार बाईक CG13AJ5726 hF डीलक्स सवार दोनों ब्यक्तियो के शव जले पाए गए है प्रथम दृस्टिया दोनों ब्यक्तियों के शव के पास 33 हजार वॉल्ट के तार झूलते पाया गया व शव जले होने के कारण करेंट मे जलने से मौत का कारण होने की आशंका जताई जा रही है, घरघोड़ा पुलिस शव को घरघोड़ा हॉस्पिटल पंहुचा कर शव पंचनामा कर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है.

शव पोस्टमार्टम होने के बाद मौत के कारणों का खुलाशा होगा।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment