अस्पताल से इनर्वटर, बैटरी चोरी के 2 आरोपी गिरफ्तार , पुलिस ने भेजा रिमांड पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240401 WA00492

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

01अप्रेल 24 को घरघोड़ा पुलिस द्वारा ग्राम बहिरकेला में नव-निर्मित अस्पताल से इनर्वटर, बैटरी, स्टार्टर की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है । कल रात थाना घरघोड़ा में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार प्रेमलाल पटेल (उम्र 27 वर्ष) निवासी ग्राम घरघोडी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23-24 मार्च के मध्य ग्राम बहिरकेला में नव-निर्मित अस्पताल से कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा इनर्वटर, बैटरी एवं स्टार्टर कीमती 27,000 रूपये चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 149/2024 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी एवं स्टाफ द्वारा ग्राम बहिरकेला के प्रमुख व्यक्तियों, रिपोर्टकर्ता ठेकेदार तथा उसके कर्मचारियों से पूछताछ कर जांच किया गया । चोरी गांव के मनोहर उर्फ भुरू राठिया एवं लोकनाथ उर्फ लोखी राठिया के शामिल होने की जानकारी मिली, तत्काल दोनों की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया । आरोपियों ने बताया कि 23 मार्च के रात दोनो गांव बहिरकेला के नवनिर्मित अस्पताल के दरवाजा को खोलकर अंदर घुसे और वहां लगे इनर्वटर, बैटरी एवं स्टार्टर को चोरी कर अपने साथ ले गये और आपस में सामान को बाट लिये जिसमें मनोहर राठिया ने बैटरी को बटवारा में लिया और लोकनाथ राठिया अपने पास इनर्वटर तथा स्टार्टर को रखा। आरोपी- 1. मनोहर उर्फ भुरू राठिया पिता राम प्रसाद राठिया उम्र 27 वर्ष साकिन बहिरकेला, थाना घरघोडा 2. लोकनाथ उर्फ लोखी राठिया पिता कवल सिंह उम्र 35 वर्ष साकिन जुनाडीह (बहिरकेला), थाना घरघोडा जिला रायगढ़ के मेमोरंडम पर एक नग बैटरी, एक नग इनर्वटर एवं एक नग स्टार्टर कुल कीमती 27,000 रूपये को जप्त कर बजाप्ता शुमार किया गया । दोनों आरोपियों के होने पर प्रकरण में धारा 34 भादवि विस्तारित कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक पारसमणि बेहरा, आरक्षक हरिश पटेल, किशोर राठौर, राजेश राठौर की विशेष भुमिका रही है ।

PicsArt 03 30 04.37.34

आप कॉमेंट बॉक्स में जाकर अपने दें

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment