अकाशीय बिजली की चपेट में आने सें 1 महिला की मौत 3 बच्चें घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21

धरमजयगढ़ क्षेत्र में आज तेज अंधी तूफ़ान चलनें सें अकाशीय बिजली ने कई लोगों पर कहर ढाया हैं। कुछ घंटे पहले दुर्गापुर में एक 15 वार्षिय युवती की बिजली गिरने से मौत हो गई।घटना को कुछ ही घंटे बीतने के बाद लक्ष्मीपुर में एक वृद्ध महिला जिसका नाम गोदनी मिंज कि भी अकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

उसके पास खड़े 3 बच्चें बिजली के चपेट में आने सें घायल हो गए। परिवारजनों ने बताया की तीनों बच्चे और महिला घर के दरवाजे के पास खड़े थे। तभी घर के परछी में बिजली गिरने सें यह हादसा हो गया। जिसके बाद सभी को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ ले आया गया जहां तीनों बच्चों का ईलाज किया जा रहा। घटना की खबर मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई है।।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment