
हर संभव मदद का दिया भरोसा

क्षेत्र के संवेदनशील विधायक लालजीत सिंह राठिया मंगलवार की शाम घरघोड़ा ब्लॉक के बटुरा कछार पहुंचे और पत्थलगांव दुर्घटना में घायल ग्रामीणों के परिजनों से मुलाकात की। इस मामले में क्षेत्रीय विधायक घायलों एवं उनके परिजनों के प्रति लगातार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए व्यक्तिगत रूप से उनसे रूबरू होते हुए उनके हालात पर नजर रख रहे हैं। विगत दिनों जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे भक्तों के बीच एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन घुस गई और कई लोगो को रौंदते हुए आगे बढ़ गयी थी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि करीब 17 लोग घायल हो गए थे। जिनमे से गंभीर रूप से घायलों को रायगढ़ रेफर किया गया था, गंभीर रूप से घायलों को भी देखने विधायक श्री राठिया रायगढ़ गए थे तथा डॉक्टरों को अच्छे ईलाज हेतु निर्देशित किया। ज्ञात हो कि पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए इस हादसे में पत्थलगांव के एक स्थानीय युवक की घटना स्थल में ही मृत्यु हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे। जिनमे से ज्यादातर लोग कर्मा नृत्य दल के सदस्य थे, कर्मा नृत्य दल के घायल ग्रामीण घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम बटूराकछार के रहने वाले हैं। जहां आज बीते मंगलवार की शाम धरमजयगढ़ विधायक एवं मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत सिंह राठिया पहुंचे और घायलों के परिजनों से मिले। उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को घायलो की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने और अवश्यक्तानुसार बेहतर चिकित्सकीय सुविधायें मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक राठिया ने परिजनों से मुलाकात के दौरान कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल स्वयं इस घटना में घायल मरीजों के प्रति सवेंदनशीलता बरतते हुए उनके बारे में पल पल की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय ने आश्वस्त किया है कि घायलों एवं उनके परिवार के लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी। बटुरा कछार में विधायक से मुलाकात के दौरान परिजनों ने कहा कि घायलों के इलाज की व्यवस्था से वे पूरी तरह संतुष्ट हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक लालजीत राठिया स्वयं उनसे मिलने उनके घर पर आए। इससे उन्हें बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि संकट के समय क्षेत्र के मुखिया के द्वारा जिस तत्परता के साथ घायलों एवं उनके परिजनों की सुध ली गई वह उनकी संवेदनशीलता का परिचायक है।इस अवसर पर विधायक लालजीत सिंह राठिया ने सभी घायलों को 10 -10 हजार रूपये देने का घोषणा की साथ ही गंभीर रूप से घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज एवं पर्याप्त आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया।

