तमनार / भाईचारे सौहार्द के त्यौहार होली में शांति पूर्ण तरीके से त्यौहार को मनाने के लिए तमनार थाना प्रभारी आर्शीवाद राहटगांवकर ने पुरे थाना क्षेत्र में पुलिस चप्पे चप्पे में तैनात किया है । जिससे क्षेत्र में शांति के साथ लोग त्यौहार को मना सके।
स्वयं तमनार थाना प्रभारी सरल ब्यवहार के धनी धाकड़ पुलिस अधिकारी आर्शीवाद राहटगांवकर ने पेट्रोलिंग के दौरान सड़को में घूमते हुए लोगों के साथ होली कि खुशियाँ बाँटी। जिससे क्षेत्र में पुलिस कि छवि कि भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।