कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार विधानसभा के ब्लाक अध्यक्ष के माध्यम से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार से 22 अगस्त तक आवेदन पत्र लिए जा रहे हैं , इसी कड़ी में धरमजयगढ़ विधानसभा के लिए पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष स्व रोहिणी प्रताप सिंह राठिया के छोटे भाई स्वराज प्रताप सिंह राठिया ने अपनी दावेदारी पेश किया है स्वराज प्रताप ने अपने जोश से लबरेज समर्थकों के साथ घरघोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष शिव शर्मा के कार्यलय पहुँचे और विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने वे लिए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष को विधिवत आवेदन पत्र सौंपा है । जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे स्व रोहिणी प्राप्त सिंह राठिया के छोटे भाई है रोहिणी राठिया के मृत्यु के बाद सीट खाली होने पर उनके जगह जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े थे ।
धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र से लालजीत राठिया के बाद दूसरे नम्बर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष स्व रोहिणी प्रताप सिंह राठिया के छोटे भाई स्वराज प्रताप सिंह राठिया ने अपना आवेदन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष को सौप दिया है । कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि धरमजयगढ़ विधानसभा के अंतिम छोर चरखापारा के रहने वाले स्वराज राठिया पढ़े लिखे युवा होने के साथ युवाओं में अच्छी पकड़ रखने वाले नेता है इनकी उम्मीदवारी राहुल गांधी के सपनो का भारत के लिए मिल का पत्थर साबित होने की बात कही जा रही है ।
*********
********
**********