स्थानीय ग्रामीणों की सांसे अटकी रहती है , हेवी ब्लास्टिंग को लेकर दहशत का माहौल ….!!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210831 WA0036


– रायगढ़ जिला में तमनार तहसील के गांव खमरिया करवाही मे गारे पेलमा कोल ब्लॉक 4/8 (अंबुजा सीमेंट ओपन कोयला खदान) में ब्लास्टिंग से इन दिनों आस-पास के गांव वालों मैं डर बना हुआ है , गांव से महज 10 से 20 मीटर की दूरी में कोयला की ओपन खदान स्थित है यहां पर हैवी ब्लास्टिंग किए जाने से मकानों कि दीवार एवं छातों में दरार पड़ गई है तो कई मकान का खपरैल व सीमेंट शीट गिर गया है आसपास क्षेत्र के गांव बस्ती में निवासरत लोग मैं भय का माहौल बना हुआ है स्थिति यह भी है कि यहां के घरों में रहने वाले व्यक्ति घर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं

IMG 20210831 WA0035


IMG 20210831 204004

वही खम्हरिया गांव के निवासी श्री भरत लाल डनसेना बताते हैं कि इस विषय पर कंपनी के आला अधिकारियों से बात या शिकायत के बाद भी अंबुजा कंपनी प्रबंधन ने कोई पहल नहीं की या यह कहें कि कंपनी प्रबंधन गांव के घरों को आज तक गांव वालों के घरों में झांकने तक नहीं आए इससे गांव वालों के लोगों में काफी नाराजगी व्याप्त है

कोयला खदान कई महीनों से बंद होने के कारण जब दोबारा फिर से कोयला खदान शुरू हुआ है ऐसे में कंपनी दोबारा से कोयला का उत्पादन अधिक करने के लिए कंपनी प्रबंधन ने खदान में हैवी ब्लास्टिंग का उपयोग कर रहा है ऐसे में गांव वालों का कहना है कि अगर ब्लास्टिंग तेज ऐसे ही करनी है तो आसपास के गांव घरों जमीन को भी खरीद ले कंपनी प्रबंधन की इस रवैया से लगता है की कंपनी गांव वालों के प्रति जान-माल का कोई मतलब नहीं रखता प्रशासन को भी इस और थोड़ा ध्यान देना आवश्यक हो गया है या फिर कंपनी कोई बड़ी घटना का इंतजार ही कर रहा होगा


 – नरेश राठिया तमनार से 


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment