
केंद्रीय श्रमिक संगठन नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (डीएचएन) हरबंश सिंह राठौर के दिशानिर्देशन में और सुरेन्द्र पटनायक के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव डहरिया से रायपुर निवास में मुलाकात किया गया व पूरे क्षेत्र के श्रमिकों के हो रहे शोषण और उनकी समस्या से उन्हें अवगत कराया गया। तमनार में अडानी के मुख्य ठेका कंपनी आशा कंस्ट्रक्शन में श्रमिकों के साथ माइंस के शुरूवात से ही लम्बे समय से लगातार धोखाधड़ी की शिकायत बनी हुई है, कम्पनी में काम करने वाले कर्मचारियों में वेतन विसंगति के साथ ही कर्मचारियों के अनियमित पीएफ, बोनस नही दिए जाने की जानकारी माननीय मंत्री महोदय को दिया गया और श्रमिकों की समस्याओं के निदान के लिए पत्र दिया गया जिस पर मंत्री ने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं व श्रमिकों को हक दिलाने का भरोसा दिलाया है प्रतिनिधि मंडल के द्वारा तमनार सर्कल में कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया गया जिसे मंत्री महोदय ने सहर्ष स्वीकार करते हुए व्यस्तता कम होते ही जल्द आने का कार्यक्रम बनाने की बात कही गई है। मंत्री जी के आश्वासन के बाद नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन रायगढ़ की टीम औद्योगिक पूंजीपथरा और कोयलाँचल तमनार सर्कल में तैयारियों में जुट गई है।



प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से सुरेन्द्र पटनायक जिला कार्यकारी अध्यक्ष NFITU, अमरदीप चौहान हिन्द मजदूर किसान पंचायत जिलाध्यक्ष, देवेंद्र शर्मा समाजसेवी, कार्तिक राम पोर्ते जागरूक किसान और संगठन के अन्य लोग शामिल रहे ।

