एसडीओपी दीपक मिश्रा व कापु थाना प्रभारी नंद लाल पैंकरा टीम के साथ मौके पर पहुचे संदिग्धों से पूछताछ जारी …
कापु थाना क्षेत्र के ग्राम जमरगा के कमई में पहाड़ से लगे नदी किनारे कोरवा युवती की शव मिलने से सनसनी फैल गई है प्राप्त जानकारी अनुसार युवती की हत्या की जता रहे आशंका जताई जा रही है साथ ही युवती की शव को 2 से 3 दिन पुरानी बताई जा रही । शव मिलने की सूचना पर मौके धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा व कापु थाना प्रभारी नंद लाल पैंकरा टीम के साथ मौके पर पहुचे संदिग्धों से पूछताछ जारी है